भारतीय रिजर्व बैंक ने सुभद्रा बैंक का लाइसेंस ‎किया रद्द

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र में कोल्हापुर के सुभद्रा लोकल एरिया बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक ने कहा है कि यह बैंक जिस तरीके से काम कर रहा था, उससे मौजूदा और भविष्य के जमाकर्ताओं के हितों को नुकसान पहुंच सकता था।

आरबीआई ने कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 की दो तिमाहियों में न्यूनतम नेटवर्थ की शर्त का उल्लंघन किया है।

बयान के अनुसार हालांकि सुभद्रा लोकल एरिया बैंक के पास जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने के लिए पर्याप्त नकदी है।

आरबीआई ने कहा ‎कि जिस तरीके से बैंक काम कर रहा था, अगर उसे उसी तरीके से उसके परिचालन की अनुमति दी जाती तो जन हित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रबंधन की काम करने की प्रकृति वर्तमान और भविष्य के जमाकर्ताओं के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली थी।

Share This Article