चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) नए साल में अपनी नई टीम के साथ फील्ड (Field) में उतरेंगे। शनिवार को पंजाब में हुए अभूतपूर्व फेरबदल के बाद पटियाला देहाती के MLA बलवीर सिंह की मंत्रिमंडल (Cabinet) में एंट्री (Entry) करवाई गई।
फौजा सिंह सरारी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद पंजाब के राज्यपाल (Governor) बनवारी लाल पुरोहित ने बलवीर सिंह को राजभवन में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) के पद की शपथ दिलवाई।
इसके तुरंत बाद ही मान सरकार ने मंत्रियों के नए विभागों की अधिसूचना जारी कर दी।
जेलों से लगातार मिल रहे मोबाइल फोन तथा गैंगस्टरवाद की घटनाओं के बीच CM भगवंत मान ने जेल विभाग (Prison Department) अपने पास ले लिया है। निवर्तमान जेल मंत्री हरजोत बैंस के विभागों में बड़ा फेरबदल किया गया है।
CM भगवंत मान के पास कुल दस विभाग
पंजाब सरकार (Government of Punjab) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार CM भगवंत मान के पास अब सामान्य प्रशासन, गृह एवं न्याय, पर्सोनल, विजिलेंस, सहकारिता, उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, रोजगार, जेल, विधि एवं विधायी मामले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय समेत कुल दस विभाग होंगे।
मंत्रिमंडल में प्रोटोकॉल (Protocol) के हिसाब से दूसरा स्थान गुरमीत सिंह मीत हेयर का होगा।
उनके पास गवर्नेंस रिफॉर्म्स (Governance Reforms), जल संसाधन, खनन एवं भू-विज्ञान, विज्ञान, टेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण, खेल एवं युवा मामले विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
जोड़ामाजरा को दिए गए विभाग
कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस से जेल तथा खनन विभाग वापस ले लिए गए हैं। अब उनके पास तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, उच्चतर शिक्षा तथा स्कूल शिक्षा विभाग है।
पंजाब सरकार ने चेतन सिंह जोड़ामाजरा से स्वास्थ्य विभाग वापस ले लिया है। अब जोड़ामाजरा को स्वतंत्रता सेनानी, रक्षा सेवाएं, खाद्य प्रसंस्करण तथा बागवानी विभाग दिया गया है।
इसी प्रकार नए बने मंत्री डॉ. बलबीर सिंह को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं शोध तथा चुनाव विभाग सौंपा गया है।
कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान को भी पहले से अधिक पावरफुल बनाया गया है। अनमोल मान को अब पर्यटन एवं संस्कृति मामले, इनवेस्टमेंट प्रमोशन, श्रम, शिकायत निवारण, हॉस्पिटैलिटी विभाग दिया गया है।