बाइक से गिरने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी

Central Desk
1 Min Read

Accident: चाईबासा (Chaibasa) के मुफस्सिल थाना (Mofussil Police Station) अंतर्गत डिलियामरचा गांव (Diliamarcha Village) निवासी 30 वर्षीय दुमबी तियु Bike से गिरने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक पेशे से एक राज मिस्त्री है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार युवक रविवार की सुबह करीब 11 बजे Bike से काम करने के लिए अंजदबेडा गांव (Anjadbeda Village) जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक बाइक समेत गिर गया। जिससे चेहरा और हाथ पैर में गंभीर चोट लगी है। उसे घटनास्थल से उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article