Chaibasa Woman Harassed : चाईबासा के झींकपानी स्टेशन कॉलोनी (Jhinkapani Station Colony) निवासी राजेश निषाद की पत्नी बेबी निषाद ने 6 अप्रैल को अपने पति समेत ससुराल के सात लोगों को खिलाफ मारपीट (Beating) और प्रताड़ित (Harassed) करने का लिखित आवेदन महिला थाना को दिया है।
आवेदन में बताया गया है कि बेबी निषाद की शादी 9 में 2005 को Jhinkapani Station Colony निवासी राजेश निषाद के साथ हुई थी। महिला के दो बच्चे भी हैं। शादी के 2 महीने बाद से ही ससुराल वाले अधिक दहेज की मांगे कर रहे थे।
दहेज देने में असमर्थता बताई गई तो पति राजेश निषाद, सास रतनी देवी, जेठ राजू निषाद, जेठानी मंजू निषाद, देवरा पोरेश निषाद, रवि निषाद और अमर निषाद ने मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया।
देवर जबरन बनाता था शारीरिक संबंध
DC कार्यालय में काम करने वाले देवर पोरेश निषाद ने अपने पद की धमकी (Threat) देकर जबरन कई बार शारीरिक संबंध (Physical Relationship) भी बनाया। ससुराल वाले 10 लाख रुपए की मांग कर रहे है।
18 मार्च 2024 को उक्त लोगों ने मारपीट की। जिससे वह तंग आकर जान बचाने के लिए ससुराल छोड़ कर चली गई थी। 5 अप्रैल 2024 को जब पुण, बेबी निषाद ससुराल आई तो, उसे सभी मिलकर मारपीट करने के लिए दौड़ाए।
लेकिन वह किसी तरह बचकर Chaibasa आ गई और घटना की सूचना अपनी परिजनों को दिया। इसके बाद वह इंसाफ के लिए जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और महिला सदर थाना प्रभारी को आवेदन दिया है।