10 Year Old Child Bitten by Poisonous Snake: गढ़वा (Garhwa ) जिले के केतार थाना क्षेत्र के केतार बाजार निवासी रामचंद्र पाल के 10 वर्षीय बेटे राकेश पाल को मंगलवार को एक जहरीले सांप (Poisonous Snake) ने डंस लिया।
जिसके बाद बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए Sadar Hospital में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राकेश खेत में बकरी बांधने गया था। इसी दौरान सांप उसके पैर पर चढ़ गया। तभी सांप (Snake) ने उसके बांये पैर में डंस लिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे Sadar Hospital में लाकर भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार है।