Palamu Road Accident : पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड के खरगाड़ा (Khargada ) निवासी उदेश कुमार की पत्नी शिवकुमारी देवी शुक्रवार को चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।
जिसके बाद परिजनों ने तत्काल महिला को हैदरनगर के प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को मेदीनगर के Medical College Referral कर दिया गया।
घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि शविकुमारी देवी, हैदरनगर थाना क्षेत्र के ही खरगाड़ा गांव में ही शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से वापस घर लौट रही थी।
इसी दौरान घर पहुंचने से पूर्व ही असंतुलित होकर वह बाइक से गिर गई। जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है।