Murder Case : दोस्त की हत्या (Murder) करने वाले सिल्ली के लुपूंग गांव निवासी आरोपी युवक सूरज लाहा को अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव (Vishal Srivastava) की अदालत ने दोषी करार दिया।
सजा के बिंदुओं पर सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख निर्धारित की गई है।
बताते चलें अभियुक्त सूरज पर होली के मौके पर डांस को लेकर हुए विवाद के बाद प्रकाश नायक की चाकू से मार कर हत्या करने का आरोप है।
घटना को 21 मार्च 2019 को सिल्ली के मेन रोड स्थित Tapadiya Cloth Store में अंजाम दिया गया था। घटना को लेकर मृतक के पिता ने सिल्ली थाना में नामजद प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी। मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से मजूबत साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे।