JSSC की संशोधित नियमावली 2023 का संकल्प जारी, एग्जाम रूल में बड़ा चेंज

अब हिंदी,अंग्रेजी और संस्कृत भाषा को शामिल कर लिया गया है, राज्यस्तरीय नियुक्तियों में पहले जहां 12 भाषाएं थीं

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की संशोधित नियमावली 2023 का संकल्प कार्मिक विभाग (Sankalp Personnel Department) ने जारी कर दिया है। इसके तहत मैट्रिक, इंटर, स्नातक स्तरीय नियुक्ति परीक्षा नियमावली में बड़ा चेंज किया गया है।

नयी नियमावली के तहत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को नियोजन के लिए झारखंड से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों (Educational Establishments) से अब मैट्रिक-इंटर (Matric-Inter) पास करने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

मतलब अब राज्य के बाहर से भी अगर मैट्रिक-इंटर (Matric-Inter)  उत्तीर्ण किए हैं तो इस राज्य के निवासी को झारखंड में नौकरी का अवसर मिलेगा।

JSSC की संशोधित नियमावली 2023 का संकल्प जारी, एग्जाम रूल में बड़ा चेंज-Resolution of JSSC Revised Manual 2023 released, big change in exam rule

स्थानीय रीति रिवाज व परंपरा जानने की अनिवार्यता समाप्त

संशोधित नियमावली में अब स्थानीय रीति-रिवाज व परंपरा (Customs and Traditions) को जानने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। नियुक्ति परीक्षा में जनजातीय,क्षेत्रीय भाषा में बदलाव किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब हिंदी,अंग्रेजी और संस्कृत भाषा को शामिल कर लिया गया है। राज्यस्तरीय नियुक्तियों में पहले जहां 12 भाषाएं थीं। उसमें उक्त तीन भाषाओं को जोड़ाकर इसकी सीमा को 15 भाषाओं मैं बदल दिया गया है।

JSSC की संशोधित नियमावली 2023 का संकल्प जारी, एग्जाम रूल में बड़ा चेंज-Resolution of JSSC Revised Manual 2023 released, big change in exam rule

इन भाषाओं को किया गया बाहर

अब भोजपुरी, मगही व अंगिका,असुर, बिरहोर समेत सात भाषाओं को बाहर कर दिया गया है। हेमंत सरकार का मानना है कि जिन भाषाओं को सूची से बाहर किया गया है,उसकी पढ़ाई यहां नहीं हो रही है,पाठ्यक्रम भी नहीं है। नियुक्ति परीक्षाओं (Placement Exam) के लिए अब जिला से लेकर राज्य स्तर तक सूचीबद्ध 15 भाषाओं की ही परीक्षा होगी।

100 अंकों का होगा एग्जाम

नयी नियमावली मैं स्पष्ट किया गया है कि 15 भाषाएं राज्य के सभी 24 जिलों में स्वीकार्य होंगी। इन भाषाओं की परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार भाषा (Language) का चयन करेंगे। सारे 100 सवाल बहु वैकल्पिक होंगे।

TAGGED:
Share This Article