रांची: राज्य सरकार (State Goverment) तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का (Apki Yojana Apki Sarkar Apke Dawar) आयोजन कर रही है।
यह दूसरा चरण उन व्यक्तियों को समर्पित होगा, जो पूर्व के अभियान में योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे। ऐसे छुटे हुए लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए एक बार फिर सरकार लोगों के द्वार आएगी।
अभियान दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया
12 अक्टूबर को CM हेमंत सोरेन योजना कार्यक्रम का गिरिडीह से शुभारंभ (Starting) करेंगे। अभियान दो चरणों में (Two Phase) आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा चरण एक से 14 नवंबर तक आयोजित होगा। इसमें उन पंचायतों को विशेष प्राथमिकता (Special Priority) दी जाएगी, जहां गत वर्ष किसी वजह से शिविर नहीं लग पाया था।
अभियान की सफलता के लिए सचिव स्तर के IAS अधिकारियों को जिलों का प्रभार दिया गया है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
इन आईएएस अफसरों को मिला जिलों का प्रभार
– ऊर्जा विभाग के (Department of Energy) प्रधान सचिव अविनाश कुमार को रांची
– वित्त विभाग के(Finance Department) प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को धनबाद
– खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के (Department of Food, Public Distribution and Consumer Affairs) सचिव हिमानी पांडे को पूर्वी सिंहभूम
– वाणिज्य कर विभाग के (Department of Commerce) सचिव आराधना पटनायक को गुमला
– राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के (Revenue Registration and Land Reforms Department) सचिव केके सोन को हजारीबाग
– पथ निर्माण विभाग के (Road Construction Department) सचिव सुनील कुमार को बोकारो एवं लातेहार
– उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के (Higher and Technical Education Department) सचिव राहुल कुमार पुरवार को गोड्डा
– योजना एवं विकास विभाग के (Planning & Development Department) सचिव अमिताभ कौशल को कोडरमा एवं गिरिडीह
– पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के (Department of Drinking Water and Sanitation)सचिव मनीष रंजन को देवघर एवं जामताड़ा
– परिवहन विभाग के (Transport Department) सचिव राजेश कुमार शर्मा को साहिबगंज
– कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के (Agriculture, Animal Husbandry and Cooperation Department) सचिव अबू बकर सिद्दीकी को पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा
– श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विभाग के (Department of Labor, Planning & Training Skills) सचिव प्रवीण को सरायकेला खरसांवा एवं चतरा
– जल संसाधन विभाग के (Department of Water Resources) सचिव प्रशांत कुमार को दुमका एवं पाकुड़
– अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के (Scheduled Castes, Tribes Minorities and Backward Classes Welfare Department) सचिव श्रीनिवासन को रामगढ़
– महिला, बाल विकास विभाग के (Women, Child Development Department) सचिव कृपानंद झा को पलामू एवं गढ़वा
– पर्यटन, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के (Department of Tourism, Art Culture and Youth) सचिव मनोज कुमार को खूंटी
– सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग के (Department of Information Technology and E-Governance) सचिव विप्रा भाल को लोहरदगा