नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन)-2021 के दूसरे पेपर का भी परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। पहले पेपर का परिणाम आठ मार्च को घोषित किया जा चुका है।
एनटीए ने गुरुवार को बताया कि 23 फरवरी को एक पाली में भारत के बाहर सात शहरों (दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह और कुवैत में) सहित 329 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की थी।
जेईई मेन 2021 परीक्षा के पेपर – 2 ए (बीआर्क) के लिए 59,962 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
इसमें 48,836 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। वहीं पेपर -2 बी (बी प्लानिंग) के लिए 25,810 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था इनमें से 19352 ने परीक्षा दी थी।
पेपर-2 ए में तेलंगाना के जोस्युला वेंकट आदित्य और पेपर-2 बी में महाराष्ट्र के जाधव आदित्य सुनील ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है।
सभी उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
नई शिक्षा नीति के मद्देनजर यह परीक्षा पहली बार हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की गई थी।