खुदरा महंगाई दर नवंबर में घटकर 11 महीने के निचले स्तर पहुंची

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: खाद्य पदार्थों (Foods) की कीमतों में नरमी से खुदरा मुद्रास्फीति (Retail inflation) नवंबर में घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 प्रतिशत पर आ गई है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 11 महीनों में यह पहली बार है कि खुदरा मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संतोषजनक स्तर की सीमा में आई है।

आरबीआई को खुदरा महंगाई दर को दो से छह प्रतिशत के बीच रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर, 2022 में 6.77 प्रतिशत और पिछले साल नवंबर में 4.91 प्रतिशत रही थी।

Retail inflation

- Advertisement -
sikkim-ad

दिसंबर, 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 प्रतिशत रही थी

एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने खाद्य पदार्थों की महंगाई दर घटकर 4.67 प्रतिशत पर आ गई जो इससे पिछले महीने में 7.01 प्रतिशत थी।

खुदरा महंगाई दर जनवरी से केंद्रीय बैंक (Central bank) की छह प्रतिशत की संतोषजनक सीमा से ऊपर बनी हुई थी। अब यह 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। दिसंबर, 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 प्रतिशत रही थी।

Retail inflation

RBI ने महंगाई को काबू में लाने के लिये पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो (Repo) को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था।

Share This Article