नई दिल्ली: नजरबंदी से बाहर आने के बाद से लगातार विवादित बयान देने वाली जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने मध्य जिले के आईपी स्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उक्त शिकायत में महबूबा के हाल के बयानों को आधार बनाया गया है और इससे देश को खतरा होने की बात कही गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में वेद भूषण ने कहा कि इन दिनों महबूबा मुफ्ती जिस तरह के बयान दे रहीं हैं, वे देश के संविधान और देश की एकता के लिए बड़ा खतरा हैं।
इसीलिए उन्होंने उनके खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है।
‘यूएपीए के तहत दर्ज हो केस’
आगे शिकायत में एसीपी वेद भूषण ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने बीते दिन कहा कि कश्मीर का लड़का सोचता है कि उसे जेल जाना है या बंदूक उठानी है। यह पूरी तरह से देशविरोधी बात है।
जम्मू-कश्मीर की तुलना में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बेरोजगारी है। इसलिए महबूबा मुफ्ती का यह बयान गलत है और इसलिए उन पर यूएपीए के तहत केस कर उन्हें जेल भेजना चाहिए।