ED के सामने पेश हुए झारखंड पुलिस के रिटायर्ड DSP वाईएन तिवारी, पंकज मिश्रा से रिम्स में मुलाकात…

जान लें कि यज्ञनारायण तिवारी इसी साल जनवरी में साहिबगंज जिले में DSP (मुख्यालय) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं

News Update
1 Min Read

रांची: इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष सोमवार को झारखंड पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी (Retired DSP) यज्ञनारायण तिवारी आखिरकार पूछताछ के लिए पेश हुए।

IAS प्रयाग दास भी पेश हुए। बता दें कि दोनों पर हिरासत अवधि के दौरान RIMS में पंकज मिश्रा से मुलाकात करने का आरोप है।

दोनों अवैध पत्थर खनन (Illegal Stone Mining) के आरोपी पंकज मिश्रा से RIMS के पेइंग वार्ड में मिले थे।

दोनों ने गुपचुप तरीके से पंकज से मुलाकात की थी।

पंकज के खिलाफ वाईएन तिवारी ने की थी एक मामले की जांच

जान लें कि यज्ञनारायण तिवारी इसी साल जनवरी में साहिबगंज जिले में DSP (मुख्यालय) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने पंकज मिश्रा FIR 146/21 के खिलाफ एक मामले की जांच की थी। उसके बाद ED ने उस केस को टेकओवर (Takeover) किया था।

SI प्रयाग दास पर आरोप है कि वे RIMS में जिस समय पंकज मिश्रा से मिलने गए थे, उस दौरान कांके थाने में तैनात थे। फिलहाल वह फिलहाल बरियातू थाने में पोस्टेड हैं।

Share This Article