गिरिडीह: मंगलवार को ससुराल से लौटे युवक 22 साल के सागर साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
मामला गिरिडीह (Giridih) के 20 नंबर कोलडीहा का है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेजा।
आत्महत्या (Suicide) के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
घर वाले आशंका जाहिर कर रहे हैं कि पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हुआ होगा।
इसके बाद ही उसने ऐसा कदम उठाया होगा।
चार दिन ससुराल में रहने के बाद लौटा था
जानकारी के अनुसार, सागर घर का इकलौता बेटा था। एक साल पहले पड़ोस में ही उसकी शादी हुई थी।
सदर अस्पताल में सागर के पिता जयशंकर साहू ने बताया कि शनिवार को वह ससुराल गया था।
चार दिन बाद मंगलवार को वह ससुराल से लौटा था। कहा कि बाइक लेकर गया था पर बगैर वाहन के ही वापस घर आया।
पूछने पर वह कुछ भी नहीं बताया और कमरे में बंद हो गया। देर शाम जब कमरा खुलवाने गया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो वह पंखे से झूलता नजर आया।
तत्काल उसे नीचे उतार नर्सिंग होम ले जाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।