हजारीबाग: नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की पहचान खिरगांव पांडे टोला निवासी विजय पांडे का पुत्र शेखर पांडे (20) के रूप में हुई है।
घटना शुक्रवार रात की है। बताया जा रहा है कि रात्रि को नए साल का जश्न मनाकर वह बाइक से लौट रहा था।
कयास लगाया जा रहा है कि नशे की हालत में उसने बाइक से बिजली के खंबे में जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
शव का कोविड-19 टेस्ट और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।