Revanth Reddy: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है।
रेवंत ही तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री होंगे। 07 दिसंबर को वह शपथ लेंगे। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल ने मंगलवार को दी।
वेणुगोपाल ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने विधायकों की ओर से पारित प्रस्ताव के आधार पर रेड्डी के नाम का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम मिलकर जनता से किए वादों को पूरा करेंगे।