अटैक का बदला : उत्तरी इजरायल के कई इलाकों में हिजबुल्लाह ने दागे 140 रॉकेट

Digital News
2 Min Read

Revenge for the attack: शुक्रवार को उत्तरी इजरायल के कई इलाकों में हिज्बुल्लाह ने 140 रॉकेट दागे। लेबनान और सीरिया में पेजर व वॉकी-टॉकी में धमाकों के बाद हिज्बुल्लाह ने बदला लेने के ख्याल से यह पलटवार किया है।

हिज्बुल्लाह ने यह भी साफ कर दिया कि दक्षिणी लेबनान के गांवों और घरों पर इजरायली हमलों के बदले में ये रॉकेट दागे गए हैं।

इजरायली सी ने की है पुष्टि

इजरायली सेना ने खुद इसकी पुष्टि की गई है। इसमें बताया गया कि लेबनान से लगे बॉर्डर को दोपहर तीन ओर से निशाना बनाया गया।

हिज्बुल्लाह ने कहा कि हमारे कत्युशा रॉकेटों ने सीमा पार कई ठिकानों को टारगेट किया है, जिसमें एयर डिफेंस बेस के साथ-साथ इजरायली बख्तरबंद ब्रिगेड का मुख्यालय भी शामिल है।

हिज्बुल्लाह ने दी थी चेतावनी

लेबनान स्थित आतंकी समूह हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने गुरुवार को चेतावनी दी थी। कहा था कि संचार उपकरणों के जरिए इस सप्ताह हुआ घातक हमला गंभीर झटका था, जिसने सारी हदें पार कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

नसरल्ला ने यह भी कहा कि समूह और अधिक मजबूत होकर उभरेगा और उत्तरी इजरायल में अपने हमले जारी रखेगा। नसरल्ला ने किसी अज्ञात स्थान से वीडियो जारी किया जिसका टेलीविजन पर प्रसारण किया गया।

Share This Article