पलामू में राजस्व कर्मचारी 10 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: ACB की टीम ने मंगलवार को जिले के चैनपुर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी (Revenue employee) को 10 हजार घूस (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrest) किया है। राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम चैनपुर अंचल में तैनात हैं।

जानकारी के मुताबिक राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम ने निरंजन सिंह से जमीन के प्लाट को ऑनलाइन (Online) चढ़ाने एक मामले में 12 हजार घूस की मांग की थी।

निरंजन सिंह ने इसकी शिकायत पलामू प्रमंडलीय ACB की टीम से किया। मंगलवार को ACB की टीम ने चैनपुर अंचल स्थित राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम के सरकारी आवास (Government House) पर सहयोगी शशिभूषण चौरसिया के माध्यम से घूस (Bribe) लेते पकड़े लिया।

Share This Article