खूंटी में रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथों गिरफ्तार

आरोपित कर्मचारी ने हूटार गांव निवासी काली महतो से किसी कार्य के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: ACB रांची की टीम ने गुरुवार को खूंटी तहसील कार्यालय के कर्मचारी और राजस्व उप निरीक्षक अरविंद बिहारी दास (Arvind Bihari Das) को पांच हजार रुपये घूस (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित कर्मचारी (Charged Employee) ने हूटार गांव निवासी काली महतो से किसी कार्य के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी। काली महतो (Kali Mahto) ने इसकी जानकारी ACB को दी थी।

TAGGED:
Share This Article