सिमडेगा: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की लगातार साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ के बाद राजस्व कर्मचारी (Revenue Officer) को हिरासत में लेकर रांची ले गई है।
गुरुवार को सुबह 7 बजे के करीब रांची से ED की टीम CRPF जवानों के साथ सिमडेगा (Simdega) पहुंची। ED के अधिकारियों ने राजस्व कर्मचारी भानू प्रसाद (Bhanu Prasad) के मकान पर CRPF के जवानों के साथ छापा मारा।
कई अहम दस्तावेज भी लगे ED के हाथ
ED के अधिकारियों ने घर में तलाशी ली और भानू प्रताप से पूछताछ शुरू की। ED की टीम ने घर से कई दस्तावेज बरामद किए।
कई घंटे की पूछताछ के बाद ED के अधिकारी भानू प्रताप को हिरासत में लेकर रांची ले गई।
भानु प्रसाद राजस्व कर्मचारी के रूप में रांची के बड़गाई अंचल में कार्यरत है। बताया गया कि पूछताछ के दौरान भानू प्रसाद से कुछ जानकारी ED को मिली हैं। इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी ED के हाथ लगे हैं।
कुछ साल पहले भी निगरानी के हत्थे चढ़े थे भानू
राजस्व कर्मचारी कुछ साल पहले सकर्तता विभाग ने काम के बदले रिश्वत लेने के आरोप में भानु प्रसाद को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
लेकिन बाद में उक्त मामले में बरी होने के बाद पुन: नौकरी पर आ गये थे। ED की कार्रवाई पर भानू के बड़े भाई चक्रधर प्रसाद ने बताया कि सुबह 7 बजे ED की टीम आई थी।
उसके बाद से लगातार पूछताछ करती रही। प्रसाद ने बताया कि उनके छोटे भाई भानु प्रसाद को ED की टीम रांची ले गयी।