गुमला: जिले के घाघरा ब्लॉक में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अनूप मिंज (35) की शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। वह घाघरा ब्लॉक में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे।
ड्यूटी के बाद स्कूटी से घर चैनपुर लौटने के दौरान हादसा हुआ। वह जिरमि चापाटोली के समीप अनियंत्रित होकर स्कूटी (Scooty) सहित पुल के नीचे जा गिरे।
तेज गति के कारण हुआ हादसा
जिरमि गांव के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह शव और स्कूटी पुल के नीचे देखा। इसकी सूचना कुरुमगढ़ थाना को दी।
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शव को ग्रामीणों की मदद से नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तेज गति के कारण हादसा हुआ। काफी ज्यादा ठंड होने के कारण पानी में गिरने से उनकी मौत (Death) हो गई।
सूचना मिलने पर चैनपुर के अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।