Revenue Generation from X : बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) ऐसे हैं जिनमें लोग पैसे कमा सकते है।
उनमें से एक YouTube भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप Twitter से भी कमाई कर सकते हैं। Twitter का नाम और लोगो जब से X बना है, इस प्लेटफॉर्म से कई लोगों को बंपर पैसे मिल रहे हैं।
किसे मिल रहे हैं पैसे
हफ्ते से ट्विटर पर ऐसे Screenshots की भरमार है जहां ये बताया जा रहा है कि यूजर्स की कितनी कमाई हो रही है। लोग अपनी ट्विटर की कमाई स्क्रीनशॉट के जरिए बता रहे हैं।
कई ट्विटर Users इतनी कमाई से हैरान भी हैं और कह रहे हैं कि यहां insta और youtube से भी ज्यादा कमाई हो रही है।
अच्छी बात ये है कि यहां कमाई के लिए किसी तरह का वीडियो या कोई रील्स नहीं बनानी होती। ट्वीट 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा रहा है तो उसी से कमाई हो रही है।
कई यूजर्स को पिछले तीन महीने के लाखों रुपये अकाउंट में आए हैं। इसलिए आपके ये जानना जरूरी है कि Twitter से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
पिछले महीने हुआ है रेवेन्यू शेयरिंग शुरू
इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के Tweets के रिप्लाई में दिखने वाले ऐड्स के बदले उन्हें पेमेंट मिलेगी। ट्विटर के मोनेटाइजेशन का ऐलान Elon Musk ने पहले ही कर दिया था।
पिछले महीने ही इस प्लेटफॉर्म पर रेवेन्यू शेयरिंग शुरू किया गया है। इसके तहत कंपनी Aids के आने वाले पैसों का एक हिस्सा यूजर्स से शेयर कर रही है।
भारत में भी कई यूजर्स को ये पेमेंट मिल रही है। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। अगर आप Eligibility की सभी शर्तों को पूरा करेंगे, तभी आपको X यानी ट्विटर से पेमेंट मिलेगी। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।
कैसे होगा Monetization?
Twitter से मिलने वाले पैसों को क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले मॉनेटाइजेशन (Monetization) के ऑप्शन पर जाना होगा। ये Option आपको Side menu में मिल जाएगा।
यहां आपको Join and Setup Payouts का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आप Stripe पर पहुंच जाएंगे।
Stripe एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइड है। इसके जरिए ही आप अपनी पेमेंट को Withdraw कर सकेंगे। यहां यूजर्स को अपना अकाउंट सेटअप करना होगा।
यूजर्स समय-समय पर अपने Account से पैसे निकाल सकेंगे। Withdraw के लिए यूजर्स के अकाउंट में कम से कम 50 डॉलर होने चाहिए।
पैसे मिलने की शर्त
Twitter यानी X पर मोनेटाइजेशन के लिए सबसे पहले आपके पास Blue Subscription होना चाहिए। इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज मिलता है।
इसके अलावा Users के पास कम से कम 1.5 करोड़ Impression उनके कंटेंट पर होने चाहिए। ये इम्प्रेशन पिछले 3 महीने में ही होने चाहिए।I
साथ ही क्रिएटर के पास 500 Followers होने चाहिए। कंपनी ने Monetization को शुरू करते हुए कहा था कि ये यूजर्स के लिए कमाई का एक नया सोर्स होगा। इसे भारत समेत दुनियाभर के सभी रीजन में जारी कर दिया गया है।
यूजर्स को क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और Ads रेवेन्यू शेयरिंग (Revenue sharing) दोनों के लिए Apply करना होगा। कोई यूजर अगर रेवेन्यू शेयरिंग के नियमों को तोड़ता है, तो उसे इस प्रोग्राम से निकाल दिया जाएगा।