लोहरदगा: झारखंड विधानसभा पुस्तकालय समिति (Library Committee of Jharkhand Legislative Assembly) ने आज निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता (Aparna Sen Gupta) की अध्यक्षता में जिला के पुस्तकालयों सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की।
बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा (Education Department Review) अनुमण्डल शिक्षा पदाधिकारी ने जिला पुस्तकालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या, उपलब्ध पुस्तकों आदि की जानकारी दी।
लाभुकों को लाभान्वित किये जाने की जानकारी दी
बीते वित्तीय वर्ष में प्राप्त आवंटन व व्यय (Allocation and Expenditure) सेी संबंधित जानकारी दी। साथ ही वर्ष 2022-23 में प्राप्त आवंटन से जिला पुस्तकालय में कराये गये काम व उपलब्ध कराये गये संसाधनों की जानकारी दी।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department) की समीक्षा में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जिला में NFSM योजना, हरा राशन कार्ड योजना, PTG डाकिया योजना और सोना-सोबरन धोती साडी योजना अंतर्गत लाभुकों के संख्या की जानकारी दी।
साथ ही सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना (Sona-Sobran Dhoti-Sari Distribution Scheme) के शेष लाभुकों को लाभान्वित किये जाने की जानकारी दी। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल ने नल जल योजना, वृहद पेयजलापूर्ति योजना, एक गांव पेयजलापूर्ति योजना की जानकारी दी।
सीएससी की जानकारी दी गई
पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने जिले में चिन्हित राज्यस्तरीय पर्यटन स्थल और स्थानीय स्तरीय पर्यटन स्थल, पर्यटन स्थल में किये जा रहे सौंदर्यीकरण की जानकारी दी।
खेलकूद अंतर्गत नदिया हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय (Hindu Plus Two High School) में चल रहे डे-बोर्डिंग कोचिंग की जानकारी दी गई। सिविल सर्जन ने एक जिला अस्पताल और पांच CSC की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि नया जिला अस्पताल भी बन रहा है।
अपर्णा सेन (Aparna Sen) ने कहा कि अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत मरीजों को पूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। मानवता को जिंदा रखें। बीमार व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो।
सभी लोगों को आच्छादित कर दिया गया
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया गया कि आवास प्लस योजना (Awas Plus Scheme) में कुल 105 नये परिवारों को चिन्हित किया गया है। शहरी क्षेत्र में कोई भी अब आवास विहीन नहीं है। सभी लोगों को आच्छादित कर दिया गया है।
खनन पदाधिकारी को जिला में अवैध रूप से क्रशर संचालन व बालू के उठाव के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल (Engineer Electrical Division) को भी ऐसे संचालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त लोहरदगा ने बालू घाटों के निविदा संबंधी और पंचायत स्तर पर चिन्हित बालू घाटों की जानकारी दी।
बैठक में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, DFO अरविंद कुमार, DDC समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल समेत अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण (District Level Officers) उपस्थित थे।