समाजवादी पार्टी में बगावत! सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव को दे दी ये चुनौती

News Aroma Media
2 Min Read

लखनऊ: निकाय चुनाव (Elections) को लेकर सम्भल में सपा में बड़ी बगावत देखने को मिल रही है। SP सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Burke) ने ऐलान करते हुए कहा है कि वे पार्टी से नहीं डरते, काहे का नोटिस देगी पार्टी, पार्टी मुझे निकाल दे मुझे कोई परवाह नहीं है।

वे डर कर काम नहीं करते अखिलेश ने इंसाफ नहीं किया है। उन्होंने आजाद लड़ाने का वादा किया था बावजूद इसके टिकट दे दिया।

सम्भल नगर पालिका चुनाव में सपा में हुई बग़ावत का सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Burke) ने खुलेआम ऐलान कर दिया।

समाजवादी पार्टी में बगावत! सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव को दे दी ये चुनौती-Revolt in Samajwadi Party! MP Shafiqur Rahman Burke gave this challenge to Akhilesh Yadav

सांसद ने कहा…

सपा प्रत्याशी शहर विधायक की पत्नी रुखसाना इकबाल (Wife Rukhsana Iqbal) के खिलाफ निर्दलीय फरहाना को चुनाव लड़ा रहे सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीती रात मियां सराय में हुई चुनावी सभा में अखिलेश यादव और शहर विधायक इकबाल महमूद को चुनौती दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजाद लड़ाने का वादा किया था जो भी जीतेगा वह पार्टी का कैंडिडेट (Candidate) होगा बावजूद उन्होंने टिकट दे दिया पार्टी उन्हें निकाल दे वे डर कर काम नहीं करते वहीं उन्होंने कहा कि सपा काहे का Notice देगी वे अवाम को काम कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी में बगावत! सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव को दे दी ये चुनौती-Revolt in Samajwadi Party! MP Shafiqur Rahman Burke gave this challenge to Akhilesh Yadav

‘जो भी करो ईमानदारी से करो’

वहीं उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को आईना दिखाते हुए कहा कि जो भी करो ईमानदारी से करो अगर ईमानदारी से नहीं करोगे तो उनमें टकराने की ताकत है। विधायक इकबाल महमूद के ग्रह क्षेत्र मियां सराय इलाके में एक सभा में सांसद ने SP and MLA को चौलेंज किया है वहीं।

TAGGED:
Share This Article