दुमका में चावल लदा ट्रक लूटकांड मामले का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में चावल लदा ट्रक लूट मामले में लूट का साजिशकर्ता ट्रक मालिक और चालक निकला।

शिकारीपाड़ा पुलिस मामले में साजिशकर्ता ट्रक मालिक और चालक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।

गिरफ्तार ट्रक मालिक बिहार के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी मणि कुमार एवं चालक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खलासी राहुल कुमार है। पुलिस लुटा ट्रक जमुई से बरामद हुआ।

साथ ही पुलिस ने लुटा चावल की 255 बोरी भागलपुर से बरामद करने में सफल रही। मामले का उद्भेदन एसडीपीओ, सदर मोहम्मद नूर मुस्तफा ने शिकारीपाड़ा थाना में प्रेसवार्ता कर रविवार को किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक जमुई के राजेश कुमार सिंह के गैरेज से और चावल भागलपुर के सुल्तानगंज के साहाबाद गांव के राधा इंटरप्राइजेज से बरामद करने में सफल रही।

एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक मालिक द्वारा साजिश करने को लेकर कांड दर्ज कराया गया।

कांड में चावल व्यापारी बिहार के बांका जिला अमरपुर थाना क्षेत्र के सुराहा गांव निवासी महेश कुमार कुशवाहा उर्फ मुन्ना को फंसाने का प्रयास किया।

इससे केस मुकदमा में सारा भार का खर्च मालिक पर पड़े। यहां बता दें कि ट्रक मालिक ने 29 जुलाई को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ पर पत्ताबाड़ी के पीछे चावल लदा 425 ट्रक लूट का मामला दर्ज कराया था।

Share This Article