मुंबई: Bollywood के सबसे फेमस लव बर्ड्स में से एक अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) जल्द ही हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने जा रहे हैं।
दोनों की शादी की रस्में 29 सितंबर से दिल्ली में शुरू होने जा रही हैं।
इससे पहले बुधवार को कपल को Airport पर स्पॉट किया गया। इस दौरान ऋचा चड्ढा प्योर देसी लुक में नजर आईं।
उन्होंने खूबसूरत पीले रंग के सूट के साथ खुले बालों और लाइट मेकअप से अपने लुक को पूरा किया था। वहीं अली इस दौरान ब्लू ब्लेजर और बेच पेंट में डेशिंग दिखाई दे रहे थे।
4 अक्टूबर को शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार अली फजल और ऋचा चड्ढा प्री-वेडिंग फंक्शंस (Pre-wedding Function) 29 सितंबर से शुरू हो जाएंगे।
इसके बाद 4 अक्टूबर को ऋचा अली की दुल्हनियां बनेंगी।
शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
इसके बाद दोनों मुंबई में अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें मनोरंजन जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी।
175 साल पुराने जूलर से अपनी जूलरी तैयार करवाई
दिल्ली में दोनों की शादी की शानदार तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
ऋचा चड्ढा की मेहंदी सेरेमनी दिल्ली में उनके एक बंगले में होगी, जहां उनकी बचपन की बहुत सी यादें जुड़ी हैं।
ऋचा ने अपनी शादी के लिए बीकानेर (Bikaner) से 175 साल पुराने जूलर से अपनी जूलरी तैयार करवाई है।
यहीं नहीं, कपल ने अपने रिसेप्शन के लिए 176 साल पुराना क्लब चुना है। बताया जा रहा है कि उनका यह फंक्शन एकदम लक्जरी इवेंट होगा।
फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) के सेट पर हुई थी मुलाकात
ऋचा चड्ढा और अली की मुलाकात 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) के सेट पर हुई थी।
फिल्म ‘फुकरे रिटर्न’ (Fukrey Return) में दोनों साथ नजर आए थे।
दोनों की नजदीकियां जल्द ही प्यार में बदली और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इन्तजार है, क्योकि दोनों की शादी पिछले दो साल से चर्चा में है, जो अब तक किसी न किसी वजह से टलती आ रही थी।