Richa Chadha-Ali Fazal Good News!: Bollywood की लोकप्रिय और चर्चित जोड़ी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फ़ज़ल (Ali Fazal) अब जल्द ही एक नई भूमिका में नजर आएगा।
पिछले साल यह दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। अब इस कपल के घर एक प्यारा सा नन्हा मेहमान आने वाला है। हाल ही में इस कपल ने Social Media पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे माता-पिता बनने वाले हैं।
अली फज़ल ने अपने Instagram पर एक फोटो पोस्ट कर यह खबर अपने फैंस के साथ शेयर की। अली ने एक कागज के टुकड़े पर लिखा और घोषणा की कि वे माता-पिता बनने वाले हैं।
साथ ही उन्होंने इस फोटो पर Caption भी दिया कि एक छोटे से दिल की धड़कन आज हमारी जिंदगी की सबसे तेज आवाज बन गई है। इस बीच इस जोड़ी की इस समय Social Media से लेकर आम लोगों तक पर जमकर चर्चा हो रही है। मशहूर हस्तियों के लिए हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है।