गुमला: पुलिस ने महुआटोली एवं औरया (Mahuatoli and Auraya) के बीच स्थित जंगल में छिपा कर रखे गए स्टेनगन, 9 MM की चार गोली, एक देशी रायफल (Desi Rifle) एवं 12 बोर की एक गोली बरामद किया है।
DSP अभियान ने गुरुवार को बताया कि गुमला SP को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हथियार के साथ औरया-चंपाटोली गांव के तरफ देखा गया है। सूचना पर कार्रवाई के लिए DSP अभियान के नेतृत्व में छापेमारी टीम (Raid Team) का गठन किया गया।
अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस
टीम में शामिल बिशुनपुर और घाघरा थाना प्रभारी सशस्त्र बल महुआटोली एवं औरया के बीच सड़क से करीब 300 मीटर दक्षिण दिशा में दुमुहाना नदी घने जंगल में पत्ते के डालिये के बीच छिपा कर रखे हथियार बरामद किया गया।
मामले को लेकर बिशुनपुर थाना IPC की धारा एवं ARMS ACT के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।