रिम्स में 20 बेड के ट्रॉमा विंग की शुरुवात, डॉक्टरों के स्पेशल टीम का हुआ गठन

इसमें हड्डी, न्यूरो सर्जरी, सर्जरी और क्रिटिकल केयर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया गया है

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: रांची को मिली रिम्स (RIMS) में 20 बेड के ट्रॉमा विंग (Trauma Wing) की सौगात। बता दें की ये विंग सोमवार (Wing Monday) से शुरू हो गया।

एक मरीज की हो चुकी भर्ती

प्रथम तल्ले पर स्थापित इस विंग में एक मरीज को भर्ती भी कर लिया गया है। ट्रॉमा विंग (Trauma Wing) का विधिवत उदघाटन निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने किया।

डॉक्टरों की अलग टीम गठित

Dr Gupta ने बताया कि ट्रॉमा मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की अलग टीम बनायी गयी है। इसमें हड्डी, न्यूरो सर्जरी, सर्जरी और क्रिटिकल केयर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों (Specialist Doctors) को शामिल किया गया है।

नए विंग में होगी गंभीर मरीजों की भर्ती

उन्होंने बताया कि किसी भी अस्पताल का रीढ़ सेंट्रल इमरजेंसी और ट्रॉमा विंग (Spine Central Emergency & Trauma Wing) होता है, क्योंकि यहां गंभीर और दुर्घटना में घायल मरीज भर्ती होते है। डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल टीम का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उनकी तैनाती कर दी गयी है।

विंग को और सुदृढ़ बनाया जाऐगा

आवश्यकता पड़ने पर इस विंग को और सुदृढ़ बनाया जाऐगा। इधर, शाम को विंग की व्यवस्था का अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरूआ और उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी (Shailesh Tripathi) ने जायजा लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article