RIMS Doctors got Warning: RIMS के नए निदेशक डॉ. राजकुमार अपनी Work Style का हार्ड परिचय दे रहे हैं। ताजा मामला यह है कि उन्होंने निजी लाभ लेनेवाले RIMS के आधा दर्जन डॉक्टरों को अंतिम चेतावनी दी है।
ऐसे चिह्नित डॉक्टरों को स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी प्रकार के निजी लाभ लेने की पुष्टि हुई, तो सख्त कार्रवाई की होगी।
सूत्रों ने बताया कि RIMS के ये डॉक्टर मरीज और उनके परिजनों से आर्थिक लाभ लेकर इलाज व अन्य सुविधा प्रदान करते हैं। इसके अलावा RIMS में परामर्श तो देते हैं, लेकिन अपने निजी क्लिनिक या किसी अस्पताल में भेजकर लाभ कमाते हैं।
ऐसे सीनियर व Junior Doctors से कहा गया है कि आप पर प्रबंधन द्वारा निगरानी रखी जा रही है। यदि सच्चाई सामने आए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।