नए भवनों के निर्माण को लेकर RIMS निदेशक ने की हाई लेवल मीटिंग, अतिक्रमण संबंधी…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi RIMS: RIMS में प्रस्तावित नए भवनों के निर्माण और संस्थान परिसर को अतिक्रमण (Encroachment) मुक्त बनाने को लेकर रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार की अध्यक्षता में High Level Meeting हुई। सभी मुद्दों पर गहराई से विचार विमर्श किया गया।

पड़ोसी राज्यों के लिए भी प्रिंस को बनाना है प्रमुख संस्थान

RIMS परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए Elevated Corridor और अंडरपास-वे बनाने पर चर्चा हुई। भवनों के निर्माण के संबंध में निदेशक ने विभागाध्यक्षों से सुझाव मांगे।

साथ ही मरीजों के परिवाहन के लिए सड़क व पैदल मार्ग को सुचारु बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वह रिम्स को न सिर्फ झारखंड, बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी एक प्रमुख संस्थान बनाना चाहते हैं।

Share This Article