Operation in RIMS: रांची की रहने वाली शांति देवी (Changed Name) को उसके परिजन ने 22 फरवरी को पेट में छह जगह छुरा (Knife) मार दिया था।
छुरे के वार से उसका लीवर, डायफ्राम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। लीवर तीन जगह से क्षतिग्रस्त हुआ था।
रिम्स आने के बाद मरीज का ऑपरेशन सर्जरी विभाग (Operation Surgery Department) के प्रो (डा) डी के सिन्हा और डॉ विनय कुमार के मार्गदर्शन में डा निशीथ एक्का, सह प्राध्यापक, डा अभिनव रंजन, डा सौम्या, डा नाबू, डा सौरव, डा सुप्रिया, डा शाश्वत, डा अरुणव, डा प्रज्ञा, डा युवराज, डा पूनम की टीम ने किया। कई घंटे तक चली इस सर्जरी में रक्तसाव को रोककर क्षतिग्रस्त अंगों को ठीक किया गया।
मरीज का सर्जरी ICU में रख कर इलाज किया गया था और अब मरीज खतरे से बाहर है। यह जानकारी रिम्स के पीआरओ राजीव रंजन ने शनिवार को दी ।