बहुत जल्द शुरू हो जाएगा RIMS का यह परिजन विश्रामगृह, 7 दिनों के भीतर…

News Aroma Media
1 Min Read
RIMS

RIMS Family Rest House: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए रिम्स में जुलाई 2019 में परिजन विश्राम गृह (Family Rest House) का फाउंडेशन केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने रखा था।

इस भवन को तैयार हुए 1 साल हो चुका है,लेकिन अभी तक यह शुरू नहीं हुआ है। अब Update जानकारी यह मिल रही है कि लगभग 7 दिनों में इसका उद्घाटन हो सकता है।

पावर ग्रिड की ओर से RIMS को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। 12 या 13 मार्च को इसका उद्घाटन हो सकता है।

₹50 प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा कमरा

मरीज के परिजनों को रिम्स प्रबंधन अब छत उपलब्ध करा सकेगी। 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से परिजनों को यहां कमरा मिल सकेगा। लॉकर आदि की भी व्यवस्था मिलेगी।

बाथरूम के अलावा कैंटीन की भी सुविधा होगी। यहां ग्राउंड फ्लोर में Canteen, कैफेटेरिया के अलावा रिसेप्शन काउंटर, वेटिंग एरिया, लिफ्ट, लॉन्ड्री, फार्मेसी आदि की सुविधाएं हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पहले तल्ले से लेकर पांचवे तल्ले तक हर फ्लोर में 58-58 बेड बनाए गए हैं।

Share This Article