Ranchi RIMS: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS प्रबंधन ने एक्शन लेते हुए हॉस्टल में मारपीट के आरोप में तीन छात्रों को पूरे शैक्षणिक सत्र के लिए हॉस्टल से बाहर कर दिया है।
इनमें आशीष दुबे, आयुष केडिया और आशिष नचिकेता शामिल हैं। 8 छात्रों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
पिछले गुरुवार को मारपीट और नशाखोरी के आरोप में दस छात्रों को दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन्हें तत्काल हॉस्टल से बाहर रहने का निर्देश दिया गया था।
साथ ही सोमवार को अभिभावक के साथ रिम्स आने को कहा गया था। छात्रों और अभिभावकों के साथ डीन स्टूडेंट वेलफेयर की बैठक की गई, जिसमें दस में से आठ छात्रों को दोषी पाया गया।
बता दें कि अंतिम वर्ष के कुल दस छात्रों के बीच गुरुवार को आपस में मारपीट हुई थी। इसमें एक गुट ने दूसरे गुट पर आरोप लगाया था कि वे नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं और नशे के हाल में संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। डॉ शिवप्रिये ने बताया कि आठ छात्रों को दोषी पाया गया है। इन पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लड़ाई-झगड़े और मादक पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है।
डॉ शिवप्रिये ने बताया कि हॉस्टल में ड्रग्स सप्लाई करने वाला आशीष यादव के खिलाफ छात्र आवेदन वार्डन को सौंपेंगे। वार्डन उस आवेदन को RIMS अधीक्षक को देंगे, जिसके बाद उस पर बरियातु थाना में FIR किया जाएगा।
बता दें कि आशीष हॉस्टल नंबर पांच के पास पहले कैंटिन चलाता था। उसके बाद उस पर ड्रग्स सप्लाई के आरोप लगे, जिसके बाद उसे वहां से हटा दिया गया। हटाने के बाद भी आशीष पर आरोप है कि छात्रों के बीच ड्रग्स सप्लाई करता है।
RIMS के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ शिवप्रिये ने बताया कि हॉस्टल में बाहरी छात्रों का प्रवेश नहीं हो, इसके लिए उन्हें Id लटकाना अनिवार्य किया गया है। छात्र हॉस्टल में बिना Id के प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह व्यवस्था जल्द ही अमल में लाया जाएगा।