RIMS OPD Time Change: रांची के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में अब आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) की सेवाएं शाम 6 बजे तक उपलब्ध होंगी।
इसका मतलब है कि डॉक्टर अब मरीजों को शाम 6 बजे तक देख सकेंगे।
यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को रिम्स गवर्निंग बॉडी की 59वीं बैठक के बाद की। उन्होंने RIMS निदेशक को प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि RIMS में सुधार के लिए अब हर माह बैठक आयोजित की जाएगी।
क्या हुआ बैठक में?
रिम्स शासी परिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में 37 एजेंडों पर चर्चा हुई। हालांकि, कई मुद्दों पर निर्णय नहीं हो सका, जिसके कारण डॉक्टरों की प्रोन्नति प्रक्रिया अटक गई। इसके अलावा, MRI मशीन की खरीदारी पर भी रोक लगा दी गई।
पहले जिस कंपनी से मशीन खरीदी जानी थी, उस प्रक्रिया को रद्द कर अब सिमेंस कंपनी से नई खरीद प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
इससे मरीजों को MRI सुविधा के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि रिम्स में पिछले चार साल से एमआरआई की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
OPD का समय बढ़ने से मरीजों को डॉक्टरों से परामर्श के लिए अधिक समय मिलेगा, जिससे भीड़ और इंतजार की समस्या कम हो सकती है।
हालांकि, MRI सुविधा में देरी और डॉक्टरों की प्रोन्नति रुकने से अस्पताल की सेवाओं पर असर पड़ सकता है। प्राइवेट प्रैक्टिस पर कार्रवाई का फैसला RIMS में चिकित्सकों की उपलब्धता और सेवा की गुणवत्ता को बेहतर करने की दिशा में एक कदम हो सकता है।