RIMS Outsourced Employees Strike: 7 महीने से वेतन नहीं मिलने के मामले को लेकर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल RIMS के Outsourced कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर जा सकते हैं। इस संबंध में कर्मचारियों ने RIMS प्रबंधन को लिखित सूचना दी है। वेतन के अलावा भी उनकी कई मांगें हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि करीब 200 आउटसोर्सकर्मी RIMS में कार्यरत हैं। जब भी वे वेतन की मांग करते हैं, टालमटोल किया जाता है। जब तक वेतन नहीं मिलेगा, हड़ताल जारी रहेगी।
यह गौर करने वाली बात है कि RIMS में थर्ड और फोर्थ ग्रेड के विभिन्न पदों पर आउटसोर्स कर्मियों से काम लिया जाता है। आउटसोर्स कर्मी यदि हड़ताल पर चले गए तो बहुत से काम प्रभावित होंगे।
Ayushman Card से ऑपरेशन में होने वाली फाइलों का मूवमेंट इन्हीं के जिम्मे है। वार्ड ब्वॉय आउटसोर्स पर ही हैं। हड़ताल पर जाने से ये सारे काम प्रभावित होंगे।