RIMS PhD प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, 51 अभ्यर्थियों की सूची जारी

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

PhD Entrance Exam at RIMS: RIMS में PhD प्रवेश परीक्षा (सत्र 2024-25) की तारीख तय कर दी गई है। परीक्षा 20 मार्च को आयोजित होगी।

संस्थान की ओर से आवेदन पत्रों की जांच के बाद 51 अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की गई है, जिन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

कब और कैसे मिलेगा प्रवेश पत्र?

रिम्स प्रशासन ने बताया कि प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले रिम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों को वेबसाइट से ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इंटरव्यू के बाद चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सख्त दिशा-निर्देश

परीक्षा में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल होने की अनुमति होगी, जिनका नाम अंतिम सूची में है और जिन्होंने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया होगा।

Share This Article