अब RIMS में फर्श पर नहीं होगा मरीजों का इलाज, डायनेमिक बेड मैनेजमेंट सिस्टम लागू

Central Desk
1 Min Read

Ranchi RIMS : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रांची स्थित RIMS में अब मरीजों का इलाज फर्श पर नहीं किया जाएगा। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन ने पदाधिकारियों संग बैठक की है। बैठक में सभी विभागों में Dynamic Bed Management System तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

इस तरह मरीजों को किया जाएगा मैनेज

इस पर संबंधित विभागाध्यक्ष समन्वय स्थापित कर निर्णय लेंगे। इमरजेंसी में औषधि विभाग में भर्ती होने वाले मरीजों को बेड नहीं मिलने पर औषधि विभाग की किसी अन्य इकाई में खाली बेड पर रखा जाएगा।

न्यूरो सर्जरी विभाग में बेड खाली नहीं होने पर ENT विभाग एवं नेत्र रोग विभाग में रिक्त पड़े बेड़ पर मरीजों को रखने की व्यवस्था की जाएगी।

Share This Article