रांची: RIMS ने COVID टीम को फिर सक्रिय कर दिया है। बुधवार को इसे लेकर बैठक हुई, जिसमें डॉक्टर, नर्स, स्टाफ और मरीजों को भर्ती करने के लिए Area को चिह्नित कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मरीजों को शुरुआती दौर में डेंगू वार्ड, मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थित Covid वार्ड और क्रिटिकल मरीजों को ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में Admit करने की तैयारी है।
जांच के लिए 250 के करीब ही सैंपल
फिलहाल मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थिति डेंगू वार्ड (Dengue ward) को फिर तैयार करने को कहा गया है। उधर, चिकित्सकों, नर्सों और स्टाफ को उनके काम की विशेषज्ञता के अनुसार जिम्मेदारी दी गयी है। जांच को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं
। माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology) के प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जांच के लिए फिलहाल औसतन 250 के करीब ही सैंपल रिम्स आ रहे हैं।