रांची: RIMS में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी (Security personnel) और ट्रॉली कर्मी अपने बकाया वेतन (Salary) को लेकर बुधवार की सुबह से Strike पर चले गये हैं।
सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली कर्मियों को पिछले चार- पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। हटाए जाने की अधिसूचना के विरोध में हड़ताल (Strike) पर हैं।
अस्पताल (Hospital) में इलाज कराने के लिये पहुंचे मरीजों (Patients) और उनके परिजनों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।