गुमला: एफएमटी रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए आया सुरसांग थाना के गजनटांड जाबड़ा गढ़ा से दो फरवरी को बरामद नर कंकाल बिना पोस्टमार्टम के ही लौटा दिया गया है।
इस संबंध में नरकंकाल का पोस्टमार्टम के लिए रिम्स के एफएमटी विभाग के अधिकारियों ने न्यायालय का आदेश मांगा है।
सुरसांग थाना प्रभारी ने शनिवार को न्यायिक दंडाधिकारी गुमला को पत्र लिखकर सुरसांग थाना कांड संख्या 03/2021 के अन्तर्गत मृतक मुखराज महतो के नरकंकाल का पोस्टमार्टम के लिए एफएमटी विभाग रिम्स रांची को आदेश निर्गत करने की मांग की है।
क्या है मामला
ज्ञात हो कि गजनटांड़ निवासी मुखराज महतो पिछले माह पांच जनवरी से गायब था।
गांव के ही गुप्तेश्वर महतो ने मुखराज की हत्या कर जावड़ा ढोढ़ा में फेंके जाने की बात स्वीकार करने के बाद पुलिस ने मुखराज का नरकंकाल दो फरवरी को जावड़ा ढोढ़ा से बरामद किया था।
पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया था। नरकंकाल का गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं होता है जिस कारण अस्पताल प्रबंधन ने नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर कर दिया।
चौकीदार विनोद बड़ाईक से नरकंकाल पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया लेकिन रिम्स से यह कहकर नरकंकाल वापस कर दिया कि इस नरकंकाल का पोस्टमार्टम के लिए न्यायालय का आदेश चाहिए।