रांची: Money Laundering के आरोपी संजय कुमार तिवारी के खिलाफ RIMS के अधीक्षक डॉ. हीरेंद्र बिरुआ ने बरियातू थाना (Bariatu Police Station) में FIR दर्ज कराया है।
संजय ने RIMS के माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) के नाम पर फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट ED को सौंपी थी। इसका लैब ID 19nCov/8L36068 और SRF ID 2033902753189 है।
रिपोर्ट को RIMS अधीक्षक ने बताया फर्जी
रिपोर्ट और उक्त ID संख्या को RIMS माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष ने फर्जी बताया है।
साथ ही किसी व्यक्ति ने गलत ढंग से एतवा टोप्पो के व्यक्तिगत डाटा को ICMR के पोर्टल पर अपलोड कर डाउनलोड रिपोर्ट पर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं।
फरार है संजय कुमार तिवारी
बता दें कि संजय कुमार तिवारी 100 करोड़ के मिड डे मील घोटाला का मुख्य आरोपी है।
ED ने शनिवार को उसके ठिकाने पर छापेमारी की थी। संजय भानु कंस्ट्रक्शन का संचालक है।
ED ने उसे पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया था और उसके बाद से ही फरार है।