झारखंडहेल्थ

AIMS की तर्ज पर अब RIMS में भी शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ही OPD

इसके अलावा ENT विभाग में ऑडियोमेट्री जांच की दो मशीनें खरीदी जाएंगी। योग्यतानुसार दक्ष कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा।

Ranchi : AIMS की तर्ज पर RIMS में भी अब शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ही OPD संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

हालांकि, इमरजेंसी (Emergency) सेवाएं दोपहर बाद भी पूर्व की तरह जारी रहेंगी। मेडिकल प्रिजेंटेटिव की एंट्री शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद ही होगी।

इसके अलावा ENT विभाग में ऑडियोमेट्री (audiometry)जांच की दो मशीनें खरीदी जाएंगी। योग्यतानुसार दक्ष कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा।

शासी परिषद की बैठक में सहमति जरूरी

रिम्स (RIMS)प्रबंधन का कहना है कि इन सभी मुद्दों पर शासी परिषद के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) की सहमति प्राप्त है,

हालांकि, बिना शासी परिषद की बैठक में सहमति बने इसे लागू नहीं किया जा सकता है। केंद्रीय इमरजेंसों में आनेवाले मेडिको लीगल केस के लिए रेडियोलॉजिकल टेस्ट (X-ray and CT scan) निःशुल्क किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker