RINPAS Notification : रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइक्रेट्री एंड एलाइड साइंस (RINPAS) में Clinical Psychology और साइकेट्री सोशल वर्क में P.hd और एमफिल (Mphil) में एडमिशन (Admission) के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया।
इच्छुक विद्यार्थियों को P.hd के 8 और Mphil के 24 सीटों पर Admission के लिए 13 मई तक रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार General कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए का Demand Draft Registrar, रांची यूनिवर्सिटी के नाम से देने के लिए कहा गया है।
वहीं SC और ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपए का DD देने के लिए कहा गया है। University प्रशासन ने कहा कि P.hd सीटों पर एडमिशन के लिए आरक्षण (Reservation) का प्रावधान नहीं है।
वहीं एमफिल के सीटों पर Admission Ranchi University और राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार लिया जाएगा।
इस विषय में PHD की चार और Mphil के 12 सीटों पर Admission के लिए प्रोसेस शुरू किया गया है।
शैक्षणिक योग्यता
P.hd के लिए Diploma या Mphil पास होना चाहिए। वहीं Mphil के लिए Psychology से PG 55 प्रतिशत अंक के साथ होना चाहिए।