टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बने ऋषभ, विराट छठे स्थान पर रहे

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: साल 2022 में टीम इंडिया (India) की ओर से बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट (Cricket) में सबसे अधिक रन बनाये जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे और चैत्तेश्वर पुजारा (Chaitteshwar Pujara) को तीसरा स्थान मिला।

इस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन सामान्य रहा और उसने कुल सात Test Match में खेले जिसमें से चार में उसे जीत मिली जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा।

इस साल टीम को टेस्ट क्रिकेट में South Africa और इंग्लैंड (England) से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली रनों के मामले में आर अश्विन से भी पीछे रहे।

टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बने ऋषभ, विराट छठे स्थान पर रहे - Rishabh became the highest run-scorer in Tests, Virat remained sixth

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए जबकि मध्यक्रम में Iyer ने अच्छी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया और इस साल टेस्ट Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत की ओर से दूसरे नंबर पर रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऋषभ ने सात मैच में 61.81 के औसत से 680 रन बनाये। इस दौरान उनका सबसे ज्यादा स्कोर (Score) 146 रन रना रहा। वहीं अय्यर ने पांच मैचों की आठ पारी में 60.28 के औसत से 422 रन बनाये।

टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बने ऋषभ, विराट छठे स्थान पर रहे - Rishabh became the highest run-scorer in Tests, Virat remained sixth

उनका सबसे ज्यादा स्कोर 92 रन रहा। वहीं Cheteshwar Pujara ने पांच मैचों की दस पारियों में 45.44 के औसत से 409 रन बनाये। Ravindra Jadeja ने तीन मैचों में 82.00 के औसत से 328 रन बनाये।

उनका सबसे ज्यादा स्कोर 175 रन रना। वहीं अश्विन ने 6 मैचों में 30 के औसत से 270 जबकि विराट ने 6 मैचों में 26 के औसत से केवल 265 रन बनाये।

Share This Article