Rishikesh Kalinga Utkal Express : पुरी ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस (Rishikesh Kalinga Utkal Express) से मंगलवार को गया जिले के गम्हरिया निवासी चंदन कुमार की Laptop समेत अन्य सामान की चोरी हो गई।
चंदन कुमार ने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ Laptop चोरी का केस दर्ज कराया है। जिसे कार्रवाई के लिए रेल पुलिस भुवनेश्वर जीआरपी में भेज रही है ताकि Laptop बरामद हो सके।
बताते चलें इससे पूर्व भी Tatanagar Railway Police ने विभिन्न ट्रेनों में दूसरे स्टेशनों पर चोरी का केस दर्ज किया है।