लंदन: गायिका रीटा ओरा को लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने का गंभीर खेद है।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, रीटा 21 नवंबर को अपने प्राइवेट जेट से कायरो गई थीं। उन्हें वहां के एक फाइव स्टार होटल में परफॉर्म करना था।
इसके अगले दिन वह वहां से वापस आईं और 14 दिन सेल्फ-आइसोलेशन में रहने के बजाय उन्होंने नॉटिंग हिल के एक रेस्तरां में 28 दिसंबर को अपने जन्मदिन की पार्टी की।
इस समारोह से ओरा की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह 30 मेहमानों संग नजर आईं। ओरा के जन्मदिन की पार्टी बुधवार को देश भर में लगाए गए दूसरे लॉकडाउन के खत्म होने से पहले का था, जिसके चलते गायिका को मजबूरन माफी मांगना पड़ा।
उन्होंने कहा कि उन्हें उनके किए पर बहुत पछतावा है और साथ ही में उन्हें इस पार्टी को होस्ट करने के लिए 10,000 पाउंड यानि कि करीब एक लाख रुपये का जुमार्ना भी देना पड़ा। हालांकि उन्होंने अपने मिस्र के सफर और नियमों को तोड़े जाने की वजह का बिल्कुल भी जिक्र नहीं किया।