लालपुर के करमटोली में ऋतुराज ने दिया था फायरिंग की घटना को अंजाम, पुलिस ने…

News Update
2 Min Read

Lalpur Firing Incident: लालपुर थाना क्षेत्र स्थित करमटोली में वर्चस्व कायम करने के लिए आरोपी ऋतुराज ने फायरिंग (Firing) की वारदात को अंजाम दिया था । इस मामले में लालपुर थाना में पदस्थापित ईश्वरी सिंह के बयान पर लालपुर थाना में केस हुआ है।

ईश्वरी सिंह (Ishwari Singh) ने बयान में कहा है कि सोमवार की देर रात साढ़े 12 बजे न्यूक्लियस माल के पास अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे। सूचना मिली कि करमटोली टोली में में फायरिंग हुई है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो एक खोखा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि Ritu Raj  द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।

जोड़ा तालाब के पास रहता है आरोपी

आरोपी जोड़ा तालाब के पास रहता है। लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। फायरिंग की घटना होने से आस-पास के लोग काफी डर गए थे।

लोगों ने बताया कि आरोपित फायरिंग करने के बाद हथियार लेकर चला गया । पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी घर में नहीं था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने आरोपीके घर से लाइसेंसी बंदूक और तीन गोली जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस कर दिया गया है। आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी ने लालपुर स्थित करमटोली में फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की है।

Share This Article