रिया हत्याकांड : जांच करने रिया के रांची स्थित फ्लैट पहुंची बंगाल पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: नागपुरी फिल्म अभिनेत्री ईशा आलिया उर्फ़ रिया की हत्या मामले (Riya Murder Case) की जांच करने रविवार को पश्चिम बंगाल पुलिस रांची पहुंची।

बंगाल पुलिस (Bengal police) की टीम बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड स्थित तारामणि अपार्टमेंट पहुंची, जहां ईशा आलिया अपने पति के साथ फ्लैट नंबर 202 में रहती थी।

बता दें कि 28 दिसंबर 2022 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गोली मारकर ईशा आलिया की हत्या कर दी गयी थी।

ईशा से उसके पति प्रकाश अलबेला के ठीक नहीं थे संबंध

इसी हत्याकांड की जांच करने ईशा के रांची स्थित फ्लैट पहुंची पुलिस ने उसके पड़ोसियों से पूछताछ की। पुलिस ने ईशा के पड़ोसियों से ईशा और उसके पति प्रकाश अलबेला (Prakash Albela) के बीच कैसे संबंध थे, इसकी जानकारी ली।

पूछताछ में पड़ोसियों ने बंगाल पुलिस को बताया कि ईशा से उसके पति प्रकाश अलबेला के संबंध ठीक नहीं थे। दोनों एक-दूसरे से अक्सर झगड़ते रहते थे। खासकर जब प्रकाश अलबेला की पहली पत्नी Flat में आती थी, तब उनमें झगड़ा ज्यादा बढ़ जाया करता था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article