RJD Candidate Mamta Bhuyan Filed Nomination from Palamu.: बुधवार को पलामू लोकसभा की RJD उम्मीदवार ममता भुइयां (Mamta Bhuyan) ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान राजद कोटे से राज्य सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव, जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि Mamta Bhuyan हाल ही में राजद में शामिल हुई हैं।
पलामू सीट पर मुकाबला दिलचस्प
उल्लेखनीय है कि पलामू लोकसभा सीट (Palamu Lok Sabha seat) पर चौथे चरण में चुनाव होना है. वहीं लोहरदगा, सिंहभूम और खूंटी में भी इसी दिन यानी 13 मई को मतदान होगा। इस चुनाव में ममता भुइयां का मुकाबला दो बार सासंद रहे बीडी राम से होगा।
इस सीट से BSP उम्मीदवार कामेश्वर बैठा ने भी नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में पलामू सीट का मुकाबला दिलचस्प हो गया है।